लखनऊ: देश में कोरोना वायरस (Corona virus) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 96 हजार से अधिक संक्रमित सामने आए हैं और 12 सौ से ज्यादा मरीजों की जान गई है. देश की सबसे अधिक आबादी वाले राज्य उत्तरप्रदेश में भी Corona Virus कहर बरपा रहा है. राज्य में रोज बड़ी मात्रा में नए मरीज सामने आ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मनमानी करने वाली Private Labs पर योगी सरकार का शिकंजा


आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब प्राइवेट लैब (Private Lab) की मनमनानी नहीं चल सकेगी. राज्य सरकार ने कोरोना टेस्ट (Corona Test) के दाम तय कर दिया हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहुत शिकायतें मिल रही थीं कि प्राइवेट Labs लोगों को ठग रही हैं और कोरोना महामारी का प्रकोप भी बहुत बढ़ रहा था.


क्लिक करें- बिहार की राजनीति में चिट्ठी गेम, रघुवंश प्रसाद ने CM नीतीश को लिखी चिट्ठी


गौरतलब है कि भाजपा सरकार ने ज्यादा फीस वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं.


मात्र 1600 में होगी RTPCR जांच


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के रियल टाइम पेरीमिरेज चेन रिएक्शन (RTPCR) टेस्ट के लिए अब सिर्फ 1600 रुपये ही देने होंगे. आपको बता दें कि प्राइवेट लैब में इस जांच के लिए अब तक 2500 रुपये वसूले जा रहे थे.


आपको बता दें कि  RTPCR जांच में इस्तेमाल होने वाले टेस्ट किट रीजेंट्स और वीटीएम किट के दाम में कमी आने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने शुल्क में 900 रुपये घटाने का फैसला किया है, जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी.