एक छोटी सी चिंगारी ने कैसे 10 घरों को किया राख, देख कर भारी हो जाएगा मन

  • Zee Media Bureau
  • Mar 28, 2023, 07:15 PM IST

Fire Accident: कोढ़ा थाना क्षेत्र के खेरिया पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 14 में खाना बनाने के दौरान चूल्हे की निकली चिंगारी ने तांडव मचा डाला . इस घटना में सात परिवार के 10 घर जलकर राख हो गये है. हालांकि इस आग की चपेट में 50 वर्षीय वृद्ध महिला मनवड़ा खातून भी आ गई और वह झुलस गई है..जिसका इलाज अस्पताल कटिहार में चल रहा है.

ट्रेंडिंग विडोज़