शिव तांडव का अद्भुत वीडियो, 14 शिष्य ने मिलकर बजाया शिव तांडव

  • Zee Media Bureau
  • Aug 1, 2022, 04:15 PM IST

वीडियो में 14 लोग तबला बजाकर एक साथ शिव तांडव पर स्फूर्ति ला देने वाला परफॉर्मेंस दे रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहा ये वीडियो गुजरात का है, जहां तबला गुरु भार्गव दास जानी के साथ उनके 14 शिष्य मिलकर शिव तांडव बजा रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में शंकर महादेवन की आवाज में शिव तांडव बज रहा है, जिसके साथ ये तबला वादक जबरदस्त जुगलबंदी करते हुए नज़र आ रहे हैं.