Cute Girl Viral Video: मुर्गे का पंजा पकड़ लगाा डाली नेलपेंट, बच्ची की मासूमियत पर मुर्गा भी हैरान!

  • Neha Singh
  • Dec 27, 2023, 08:25 PM IST

बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है क्योंकि वो निश्छल और भोले होते हैं. एक दो साल की बच्ची के मासूमियत का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक मुर्गे को नेल पॉलिश लगाते नजर आ रही है. बच्ची की इस मासूमियत भरी वीडियो लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं और काफी पसंद कर रहे हैं. वायरल वीडियो में बच्ची मुर्गे के पंजे के नाखूनों में नेल पेंट लगा रही है और मुर्गा भी उसे बस एकटक देखे जा रहा है.