ओहायो के क्लीवलैंड में भड़की चिंगारी ने मचाई आफत, देखें वायरल वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Jun 24, 2022, 06:39 PM IST

क्लीवलैंड - ओहायो में 'दी फ्लैट्स' बहुत मशहूर जगह है, जो अपने 'स्ट्रीट आर्ट, बाइक पाथस, नाइट क्लब्स, स्टंट पार्क्स, प्लेग्राउंड' और वहां से सटे 'कूयाहोगा' नदी के लिए मशहूर है. एक शाम को तेज हवाओं के बीच एक शख्स ने द फ्लैट्स के इलाके में सिगरेट पीकर उसकी बड को वहीं सूखी घास पर फेंक दिया. तेज हवाओं के चलते वहां की सूखी घासों में चिंगारी भड़कने के चलते ये आग लग जाती है और देखते ही देखते हर जगह आग की लपटें उठने लगती हैं.