Viral Video: OMG! इंसान है या रबर, शख्स ने हाथों को ऐसे घुमाया फटी रह जाएंगी आंखें

  • Neha Singh
  • Sep 30, 2023, 02:34 PM IST

Man Twist Viral Video: दुनियाभर में कई ऐसे प्रतिभाशाली लोग हैं जिनकी कला देख आप दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाएंगे. सोशल मीडिया में एक आदमी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसका हाथ इतना लचीला है कि आपको लगेगा मानो कोई स्प्रिंग लगी हो या कोई हड्डी ही ना हो...रस्सी की तरह अपने हाथों को घुमाते हुए शख्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.