Panna Tiger Reserve: पन्ना टाइगर रिजर्व में दिखा रोमांचित करने वाला नजारा, 'टाइगर फैमिली' का पर्यटकों को दिखा नजारा!

  • Zee Media Bureau
  • Oct 21, 2023, 04:06 PM IST

Panna News: जंगल सफारी के दौरान बाघों की मस्ती भरी फोटो और वीडियो देखने को मिलती है. हाल ही में पन्ना टाइगर रिजर्व में टाइगर फैमिली का नजारा पर्यटकों को देखने को मिला. यह अद्भुत नजारा देख पर्यटक रोमांचित कर देने वाले नजारे भी देखने को मिल जा रहे है. हाल में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve) में एक बाघ परिवार (tiger family) का एक वीडियो सामने आया है. देखिए वीडियो