भालू के दांत ऐसे साफ कराता है शख्स, रोंगटे खड़े कर देगा Viral Video!

  • Priyanka
  • Jan 4, 2024, 10:55 PM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कई ऐसे हैंडल हैं जो एक से बढ़कर एक वीडियोज शेयर करते हैं। हाल ही एक वीडियो पोस्ट किया गया जो रूस का है। इस क्लिप में आप देखेंगे कि एक शख्स भालू को ब्रश करा रहा है। भालू को भी देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यह उसकी रोज की आदत हो।