आज का एजेंडा: अटलजी की नीतियों से प्रेरणा लेंगे इमरान खान ? (पार्ट- 2)

इमरान खान पाकिस्तान के नए वजीर ए आजम बन चुके हैं। चुनाव प्रचार के दौरान इमरान ने खूब भारत विरोधी बातें की। इमरान को वैसे भी तालिबान समर्थक नेता के तौर पर जाना जाता है। यही वजह है कि उनके कई विरोधी उन्हें 'तालिबान खान' भी कहते हैं। कश्मीर को लेकर भी इमरान की सोच करीब-करीब वही है जो पाकिस्तानी सेना की रही है। फिर भी कप्तान बदला है तो नीति में भी बदलाव की उम्मीद की जा सकती है और नीति ऐसी हो जो दोनों देशों के लिए मिसाल बने, जैसे अटलजी की पाक नीति थी। पड़ोसी देशों से दोस्ती के लिए अटलजी का संकल्प था। अब सवाल ये है कि क्या इमरान खान अटलजी जैसी नीति पर काम करेंगे...

  • Zee Media Bureau
  • Aug 18, 2018, 04:00 PM IST

इमरान खान पाकिस्तान के नए वजीर ए आजम बन चुके हैं। चुनाव प्रचार के दौरान इमरान ने खूब भारत विरोधी बातें की। इमरान को वैसे भी तालिबान समर्थक नेता के तौर पर जाना जाता है। यही वजह है कि उनके कई विरोधी उन्हें 'तालिबान खान' भी कहते हैं। कश्मीर को लेकर भी इमरान की सोच करीब-करीब वही है जो पाकिस्तानी सेना की रही है। फिर भी कप्तान बदला है तो नीति में भी बदलाव की उम्मीद की जा सकती है और नीति ऐसी हो जो दोनों देशों के लिए मिसाल बने, जैसे अटलजी की पाक नीति थी। पड़ोसी देशों से दोस्ती के लिए अटलजी का संकल्प था। अब सवाल ये है कि क्या इमरान खान अटलजी जैसी नीति पर काम करेंगे...

ट्रेंडिंग विडोज़