आज का इतिहास: आज के दिन हुआ था मशहूर क्रिकेटर इफ्तिखार पटौदी का जन्म

16 मार्च 1910 को दिल्ली के पटौदी हाउस में मशहूर क्रिकेटर इफ्तिखार पटौदी जन्म हुआ था. इंग्लैंड और इंडिया दोनों के लिए खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर है. ऑक्सफोर्ड के लिए 1927 में नाबाद 238 रनों का रिकॉर्ड बनाया. एशेज में अपने पहले ही टेस्ट में शानदार सेंचुरी लगाई. 1946 में इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की. मेरिलबोन क्लब ने सम्मान में 'पटौदी ट्रॉफी' शुरू की. देखिए, आज का इतिहास...

  • Zee Media Bureau
  • Mar 16, 2019, 12:56 PM IST

16 मार्च 1910 को दिल्ली के पटौदी हाउस में मशहूर क्रिकेटर इफ्तिखार पटौदी जन्म हुआ था. इंग्लैंड और इंडिया दोनों के लिए खेलने वाले इकलौते क्रिकेटर है. ऑक्सफोर्ड के लिए 1927 में नाबाद 238 रनों का रिकॉर्ड बनाया. एशेज में अपने पहले ही टेस्ट में शानदार सेंचुरी लगाई. 1946 में इंग्लैंड टूर के लिए टीम इंडिया की कप्तानी की. मेरिलबोन क्लब ने सम्मान में 'पटौदी ट्रॉफी' शुरू की. देखिए, आज का इतिहास...

ट्रेंडिंग विडोज़