हाफ पैंट पहनकर नूपुर शिखरे ने की आमिर की बेटी आइरा से शादी, Video हुआ Viral

  • Arpna Dubey
  • Jan 4, 2024, 11:28 AM IST

आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे शादी के बंधन में बंध गए हैं. वहीं इस शादी के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. उन्हीं में से एक वीडियो ये है जहां आमिर के दामाद नूपुर शिखरे हाफ पैंट और टीशर्ट में आइरा से शादी करते दिखाई दिए हैं.