आमिर खान के दामाद नुपुर ने शादी में किया 'खली-बली' पर धांसू डांस, बेटी आयरा हुई इंप्रेस, Video Viral

  • Arpna Dubey
  • Jan 13, 2024, 03:05 PM IST

आमिर खान की बेटी आयरा खान की हाल ही में उदयपुर में नूपुर शिखारे के साथ शादी हुई है और शादी के कई वीडियोज सामने आ रहे हैं. अब आमिर खान के दामाद नूपुर का एक डांस वीडियो सामने आया है जिसमें नूपुर ने बॉलीवुड के गाने 'खली-बली' पर डांस धासू डांस किया है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.