अमेरिका के अलास्का के बाहर भयंकर विस्फोट, वीडियो रूह कंपा देगा!

  • Zee Media Bureau
  • Jun 28, 2022, 11:10 AM IST

कुछ शख्स अपनी गाड़ी में बैठ सफर पर निकले होते हैं जब हाईवे से सटे मोबाइल होम में धुआं उठते देखते हैं. कार सवार अपनी गाड़ी को सड़क किनारे लगाकर वीडियो बनाने लगते हैं. गैस टैंक में लीक होने के चलते सारा तेल फैल जाता है और किसी लापरवाही के चलते बिखरे हुए तेल में आग लग जाती है. उस मकान के आसपास के इलाके को समय रहते खाली करा लिया जाता है. कुछ ही देर बाद कैमरे में एक भीषण विस्फोट रिकॉर्ड होता है.