Adipurush Ban In Nepal: Kathmandu में क्यों बैन हुई बाकी सब फिल्में?

  • Jaanvi Godla
  • Jun 19, 2023, 07:55 PM IST

Adipurush Ban In India: फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है. बैन की मांग फिल्म के केरेक्टर, स्टोरी, कास्ट ड्रेस्अप और डाएलोग को लेकर थी लेकिन काठमांडू में एक नया बवाल खड़ा हुआ है सीता माता के बर्थ प्लेस को लेकर. वजह यह है कि सीता को फिल्म में भारत की बेटी बता दिया गया है.