बीजेपी की 'सुरीली सियासत', मोदी के साथ 'गायकों की फौज'

लोकसभा चुनाव की ये सुरीली जंग है. जो गायक कभी सात सुरों को साधते थे, वो अब वोटरों को साध रहे हैं. बीजेपी के खेमे में इस वक्त गायकों की फौज खड़ी है. हंसराज हंस के बाद अब दलेर मेंहदी ने भी बीजेपी का कमल थाम लिया है. दोनों पंजाबी गायिकी के बड़े नाम हैं, जिनकी धुनों पर कल तक लाखों लोग थिरकते रहे, अब वो सियासत में हैं.

लोकसभा चुनाव की ये सुरीली जंग है. जो गायक कभी सात सुरों को साधते थे, वो अब वोटरों को साध रहे हैं. बीजेपी के खेमे में इस वक्त गायकों की फौज खड़ी है. हंसराज हंस के बाद अब दलेर मेंहदी ने भी बीजेपी का कमल थाम लिया है. दोनों पंजाबी गायिकी के बड़े नाम हैं, जिनकी धुनों पर कल तक लाखों लोग थिरकते रहे, अब वो सियासत में हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़