'इजरायली तरीकों' से इस्लामिक आतंकियों को मार रहा US? न बम, न गोली...सीधा हलाक

  • Zee Media Bureau
  • Aug 2, 2022, 11:15 PM IST

Hellfire R9X Missile: अमेरिका ने अलकायदा चीफ अयमान अल-जवाहिरी को एक ड्रोन अटैक में मार गिराया है. इस अटैक में कौन सी मिसाइल का इस्तेमाल हुआ था, आखिर क्यों इसमें एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल नहीं, मेटल का इस्तेमाल होता है. अगर ये कहा जाए कि अमेरिका 'इजरायली तरीकों' से इस्लामिक आतंकियों को मार रहा है, तो गलत नहीं होगा. इजरायल भी अपने दुश्मनों को ऐसे ही मारता है कि धमाके के बिना, मेटल चिप्स से टारगेट को हिट करता है. आपको मिसाइल से जुड़ी सारी जानकारी इस रिपोर्ट में दे देते हैं.