देखिए कैसे अजगर का पेट फाड़कर घड़ियाल को निकाला गया

  • Zee Media Bureau
  • Dec 25, 2022, 12:20 PM IST

वीडियो में आप देख सकते हैं कि घड़ियाल को निगलने के बाद अजगर का पेट कैसे फूल गया है. किसी तरह अजगर का पेट चीरकर घड़ियाल को बाहर निकाला गया. अजगर जहां 18 फुट का बताया जा रहा है तो वहीं घड़ियाल 5 फुट का था. यह अजगर बर्मीज अजगर था, जिसे बेहद ही आक्रामक माना जाता है.