कुछ ही कदमों की दूरी पर खड़ी थी मौत, ये नहीं देखा तो क्या देखा!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 7, 2022, 05:40 PM IST

एक रकून बारिश के मौसम में नदी किनारे खाना ढूंढ़ने निकला था. रकून को नदी के किनारे आता देख एक मगरमच्छ धीरे-धीरे बिना पानी में शोर मचाए आगे बढ़ता है. जैसे ही मगरमच्छ तेजी से ऊपर चढ़ता हुआ आता है, रकून सहमकर पीछे हट जाता है. रकून का पीछा कर रहे मगरमच्छ को आखिर में हार माननी पड़ती है.