Amit Shah बोले 'आतंकवाद के खात्मे तक नहीं होगी Pakistan से बात', Farooq पर किया वार

  • Arpna Dubey
  • Sep 22, 2024, 06:18 PM IST

Jammu Kashmir Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने Pakistan और Terrorism का जिक्र कर National Conference Chief Farooq Abdullah और Congress Leader Rahul Gandhi पर जमकर निशाना साधा. शाह यहां Article 370 हटाए जाने की बात पर फारूक अब्दुल्ला और राहुल गांधी पर भी खूब बरसे.