Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह की जानें जन्म कुंडली, जो बना Punjab Police के लिए सिरदर्द

  • Zee Media Bureau
  • Mar 20, 2023, 11:00 AM IST

Amritpal Singh: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Pro Khalistani Leader Amritpal Singh) Punjab Police की नाक में दम कर चुका है. तू डाल-डाल मैं पात-पात वाली कहानी चल रही है. ताबड़तोड़ Raid से लेकर 100 के करीब Supporters Detain किए जा चुके हैं, Punjab में Internet Service Suspended करने से लेकर कई इलाकों में धारा 144 लागू करने तक पंजाब पुलिस हर वो मुमिकन कोशिश कर रही है जिससे जल्द से जल्द अमृतपाल सिंह को गिरफ्त (Amritpal Singh Arrest)में लिया जा सके. लेकिन कौन है भगोड़ा अमृतपाल सिंह आइए आपको बताते हैं.