तेज हवा के कारण अनन्या हो गई Oops Moment की शिकार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- Zee Media Bureau
- May 30, 2022, 01:45 PM IST
वीडियो में अनन्या रेड कलर की शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में ऊप्स मोमेंट का शिकार होती नजर आ रही हैं. जब पैपराजी, अनन्या को पोज देने के लिए मुड़ने को कहते हैं तो एक्ट्रेस बोल उठती हैं कि आज मैंने फूल स्लीव्स ड्रेस पहनी है. एक्ट्रेस का यही बयान सुन लोगों की हंसी छूट पड़ी है. क्योंकि अनन्या की ड्रेस नीचे से काफी शॉर्ट है और उसका सिर्फ स्लीव्स ही पूरा है.