Jamal Kudu Sitar Version: एनिमल का गाना 'जमाल कुडू' का आया सितार वर्जन, सोशल मीडिया में मचाया धमाल

  • Neha Singh
  • Jan 13, 2024, 09:13 AM IST

Jamal Kudu Viral Video: हाल ही में रिलीज हुई एनिमल फिल्म का सॉग जमाल कुडू काफी चर्चा में रहा है. सोशल मीडिया में इस सॉग पर लोग जमकर रील्स बना रहे हैं. एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा जिसमें एक कलाकार सितार पर जमाल कुडू की धुन निकाल रहा है. जमाल कुडू का ये सितार वर्जन लोगों को खूब पसंद आ रहा है.