सोशल मीडिया को भा रही अमेरिका की 'ऐनाबेल', देखें ये प्यारा वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Jun 26, 2022, 04:05 PM IST

अमेरिका के अरकांसास में एक किसान के फार्म हाउस में घोड़ों और दूसरे पशुओं के बीच दोस्ती आम सी बात हो गई है. ऐनाबेल अपने दोस्तों के साथ हमेशा खेल-कूद में बिजी रहती है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे ये बछिया अपने दोस्तों के साथ फार्म हाउस की जमीन पर दौड़ लगा रही है. सोशल मीडिया पर जब इस फार्म हाउस के मालिक ने ये वीडियो अपलोड किया, तब सबको ऐनाबेल की अपने दोस्तों के साथ कदम मिलाए रखने की कोशिश बेहद पसंद आ गई.