Aquarius and Pisces Horoscope Today: कुंभ का गड़बड़ होगा बजट, मीन को छोड़ना होगा अड़ियल रवैया

  • Zee Media Bureau
  • Nov 4, 2022, 07:45 AM IST

Aquarius, Pisces Horoscope Today, November 4: कुंभ के जातक विवाद का हल ढूंढने में सफल रहेंगे. खुद को आर्थिक रूप से सुदृढ बनाने बारे में सोचेंगे, किंतु आर्थिक बजट गड़बड़ाएगा. अगर आप नया काम करने जा रहे हैं तो नई राह नजर आएगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. प्रेम मध्यम, स्वास्थ्य करीब-करीब ठीक है. मीन के जातक शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे. रुका हुआ काम चल पड़ेगा. खर्च की अधिकता रहेगी, किंतु आप मैनेज कर लेंगे. धैर्य व साहस की जरूरत होगी. आज कार्य में प्रतियोगिता रहेगी. आज आपका खर्च बढ़ सकता है. आप अपना अड़ियल रवैया छोड़ देंगे तो ठीक रहेगा.