आराधना: अबीर गुलाल के रंग में रंगना हो तो ब्रज चले आइए

यूं तो होली पूरे देश और दुनिया में मनाई जाती है लेकिन ब्रज की बात कुछ खास है. यहां रंग के साथ संस्कृति का ऐसा घोल है कि इसमें रंगने वाला इसे कभी नहीं भूलता. 5 हजार साल पुरानी परंपरा का पालन करते हुए होली के मौके पर ब्रजभूमि में फिर से कृष्ण युग जीवंत हो उठता है. ये है बरसाने की लड्डू मार होली. नंदगांव के लोग बरसाने वालों को होली का निमंत्रण देने के लिए डिब्बे भर भर लड्डू लेकर आते हैं. रंगों के साथ लड्डुओं की बरसात होती है. एक दूसरे पर लड्डू अबीर गुलाल की तरह फेंके जाते हैं. छज्जे से लड्डू फेंके जाते हैं और नीचे हज़ारों हाथ उन्हें लपकने को बेताब रहते हैं. देखिए आराधना...

  • Zee Media Bureau
  • Mar 14, 2019, 10:35 AM IST

यूं तो होली पूरे देश और दुनिया में मनाई जाती है लेकिन ब्रज की बात कुछ खास है. यहां रंग के साथ संस्कृति का ऐसा घोल है कि इसमें रंगने वाला इसे कभी नहीं भूलता. 5 हजार साल पुरानी परंपरा का पालन करते हुए होली के मौके पर ब्रजभूमि में फिर से कृष्ण युग जीवंत हो उठता है. ये है बरसाने की लड्डू मार होली. नंदगांव के लोग बरसाने वालों को होली का निमंत्रण देने के लिए डिब्बे भर भर लड्डू लेकर आते हैं. रंगों के साथ लड्डुओं की बरसात होती है. एक दूसरे पर लड्डू अबीर गुलाल की तरह फेंके जाते हैं. छज्जे से लड्डू फेंके जाते हैं और नीचे हज़ारों हाथ उन्हें लपकने को बेताब रहते हैं. देखिए आराधना...

ट्रेंडिंग विडोज़