Vadnagar Excavation: PM मोदी के गांव वडनगर से मिले 2800 साल पुरानी बस्ती के साक्ष्य!

  • Priyanka
  • Jan 17, 2024, 09:26 PM IST

Vadnagar Excavation: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गांव गुजरात का वडनगर इन दिनों चर्चा में है.दरअसल PM मोदी के गांव वडनगर, गुजरात में एक पुरातात्विक खुदाई के दौरान करीब 2800 साल पुरानी बस्ती के साक्ष्य मिले हैं. वडनगर में यह खुदाई आईआईटी खड़गपुर के नेतृत्व में किए की जा रही थी. खबरों के अनुसार, वडनगर में 800 ईसा पूर्व के इंसानी बसावट के साक्ष्य मिले हैं.