वजन कम, रेंज ज्यादा, भारतीय सेना को मिले F INSAS और AK 203 स्वदेशी राइफल, जानें क्या है खासियत
- Zee Media Bureau
- Aug 21, 2022, 07:46 AM IST
भारतीय सेना में भी मेक इन इंडिया को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है. अभी तक भारत अपने सैनिकों केलिए जिन हथियारों को विदेशों से निर्यात करता था उनका अब उसका निर्माण देश में ही शुरु हो गया है. इसी क्रम में भारत में बने एके-203 राइफल, इंसास राइफल, एंटी पर्सनल माइन, बोट और ड्रोन जैसे स्वदेशी हथियारों को सेना को सौंप कर उसकी मारक क्षमता को और बढ़ाया गया है.