Gujarat: गुजरात के वडोदरा में बड़ा हादसा, छात्रों से भरी नाव पलटी, रेस्क्यू जारी!

  • Priyanka
  • Jan 18, 2024, 09:36 PM IST

Vadodara Boat Capsized: गुजरात के वडोदरा में बड़ी दुर्घटना हुई है. हरणी तालाब में नाव पलट गई. इस पर 23 छात्र और चार शिक्षक सवार थे. 10 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी विद्यार्थी वडोदरा के एक स्कूल के थे. बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. एबीपी अस्मिता के मुताबिक, नौ से दस छात्र जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. 10 से ज्यादा एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. कुछ छात्रों और शिक्षकों के अभी भी मिसिंग होने की सूचना है. घटना की जानकारी मिलते ही वहां पर रेस्क्यू की टीम पहुंची.