Viral Video: इस कलाकार ने वीणा पर बजाई 'जमाल कुडु' की शानदार धुन, देखिए वीडियो

  • Aasif Khan
  • Jan 14, 2024, 03:52 PM IST

Viral Video: सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 2023 रिलीज़ 'एनिमल' (Animal) फिल्म का गाना 'जमाल कुडु' (Jamal Kudu) गाने की धुन पर लोग जमकर रील बना रहे हैं. हाल ही में वीणा कलाकार श्रीवाणी (Veena artist Srivani) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक आनंददायक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह वाद्य यंत्र पर 'जमाल कुडु' की धुन बजाती नजर आईं. देखिए वीडियो