'TV के राम' Arun Govil ने बताया लोगों के लिए क्यों जरूरी है जनसंख्या नियंत्रण

  • Arpna Dubey
  • Jul 12, 2024, 06:55 PM IST

Population Control पर Law बनाने की मांग पर BJP MP Arun Govil का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कानून बने या न बने, पहली बात तो ये है कि जनसंख्या नियंत्रण रहे. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया है कि लोगों को जनसंख्या नियंत्रण क्यों करनी चाहिए.