Assembly Election 2023: फूट-फूटकर रोने लगे राजस्थान के योगी!, कहा-अपने ही लोग साथ नहीं दे रहे

  • Aasif Khan
  • Nov 14, 2023, 04:26 PM IST

Assembly Election 2023: राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2023 में 25 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में राजस्थान चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. राजस्थान के अलवर से सांसद और तिजारा से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे बाबा बालकनाथ एक चुनावी सभा के दौरान फूट-फूटकर रोने लगे. इस दौरान बाबा बालकनाथ अपने ही समाज की वजह से सबके सामने फूट-फूटकर रोने लगे. बालकनाथ ने कहा कि "ऐसी भी क्या लड़ाई है, जो आप अपने धर्म और भगवा का समर्थन नहीं कर रहे" "आपका समर्थन नहीं मिलने पर अगर मैं जीत भी जाऊं तो वो मेरी हार होगी". देखिए वीडियो