शनिवार के दिन मेष राशि के जातक करें ये काम, जानें वृष राशि वालों का हाल

  • Zee Media Bureau
  • Jun 25, 2022, 08:15 AM IST

मेष राशि के जातक आज गलत मार्गदर्शन अथवा जल्दबाजी से कार्य बिगड़ सकते है. मध्याह्न तक धन कमाने की आपाधापी में गिरती सेहत की अनदेखी करेंगे, जिसका विपरीत परिणाम मिलेगा. धन लाभ प्रयास करने पर अवश्य होगा, लेकिन अनर्गल कार्यों में तुरंत खर्च भी हो जाएगा. उपाय- हनुमान जी को चोला अर्पित करें. वहीं वृष राशि के लोग आज के दिन कुछ रोचक घटनाएं घटेंगी, जो नई संभावनाएं लेकर आएंगी. कार्य क्षेत्र पर आज गंभीर रहेंगे. आश्चर्य में डालने वाले समाचार मिलेंगे. धन की आमद दोपहर तक सामान्य रहेगी. पुराने कार्यों से लाभ होगा. उपाय- काला तिल का दान करें.