तुला राशि के जातक न करें इनका विरोध, नहीं तो उठाने पड़ेंगे ये नुकसान, जानें वृश्चिक का हाल
- Zee Media Bureau
- Jun 26, 2022, 08:20 AM IST
तुला राशि के लोगों के लिए आज का दिन कुछ ना कुछ अभाव के बाद भी संतोषजनक रहेगा. आज आप किसी का भी विरोध ना करे. अन्यथा लोग आपके विरोधी हो जायेंगे. कार्य व्यवसाय में भी किसी कमी के कारण धन लाभ अल्प और विलंब से होगा. निवेश शीघ्र लाभ दिला सकता है. संक्रमण होने की सम्भवना है, सेहत का विशेष ख्याल रखें. उपाय- सूर्य को अर्घ दे. वृश्चिक के लिए आज के दिन आप मन की ज्यादा सुनेंगे और करेंगे भी वैसा ही. किसी का कार्यों में दखल देना कुछ ज्यादा ही अखरेगा. कार्य व्यवसाय थोड़ा धीमा रहेगा. लाभ हानि की परवाह किये बिना ही कार्य हाथ मे लेंगे. एक साथ दो जगह मन भटकने के कारण आध्यात्मिकता का लाभ नही मिल सकेगा.उपाय- देवी दुर्गा का पाठ करें.