Asad Ahmed Encounter: Atique Ahmed के Shooter Gulam का शव मां ने लेने से किया मना, कहा शक्ल तक नहीं देखनी

  • Zee Media Bureau
  • Apr 14, 2023, 04:35 PM IST

Asad Ahmed Encounter: पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पांच लाख के इनामी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम का शव झांसी मेडिकल कॉलेज से पुलिस की निगरानी में प्रयागराज लाया जा रहा है..असद के शव को नाना और मौसा सुपुर्दे खाक की रस्म पूरी करेंगे...वहीं गुलाम के शव को परिजनों ने लेने से पहली मना कर दिया है मां का कहना है कि हमारा परिवार बिखर गया है हम उसके शव को लेने नहीं लेंगे