Baba Ramdev: मैडम तुसाद म्यूजियम में Baba Ramdev की एंट्री!

  • Priyanshu Singh
  • Jan 30, 2024, 08:47 PM IST

Baba Ramdev: योग गुरु बाबा रामदेव के मोम के पुतले का 'मैडम तुसाद न्यूयॉर्क' के एक कार्यक्रम में अनावरण कर दिया गया है. वह ऐसे पहले भारतीय सन्यासी हैं, जिनका मोम का पुतला न्यूयार्क मैडम तुसाद संग्रहालय में स्थापित हो रहा है. भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के जन-जन में योग और भारतीय संस्कृति का जागरण करने का श्रेय स्वामी रामदेव को जाता है.