शिवसेना को बीजेपी का 'गिफ्ट हैंपर', बाला साहेब ठाकरे का बनेगा एक अरब का स्मारक

दरकते रिश्तों की दीवार को जोड़ने के लिए बीजेपी ने वो दांव चला है, जिससे पानी पी-पीकर पीएम मोदी को कोसने वाले शिवसेना नेताओं के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई है. 100 करोड़ का ये वो गिफ्ट हैंपर है जिससे बीजेपी से खार खाए बैठी शिवसेना के गुस्से पर थोड़ा पानी पड़ गया है.

  • Zee Media Bureau
  • Jan 23, 2019, 09:21 PM IST

दरकते रिश्तों की दीवार को जोड़ने के लिए बीजेपी ने वो दांव चला है, जिससे पानी पी-पीकर पीएम मोदी को कोसने वाले शिवसेना नेताओं के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई है. 100 करोड़ का ये वो गिफ्ट हैंपर है जिससे बीजेपी से खार खाए बैठी शिवसेना के गुस्से पर थोड़ा पानी पड़ गया है.