शिकार के पीछे गिद्ध ने की डाइव कैच, खुद शिकार होते-होते बचा!
- Zee Media Bureau
- Jun 18, 2022, 03:55 PM IST
नदी में 'डाइव कैच' करके मछली पकड़ने का तरीका कई पक्षी इस्तेमाल करते हैं. सीगल, गिद्ध, कौए, बाज और दूसरे पक्षी इस तरीके का इस्तेमाल कर अपने खाने का इंतजाम करते हैं. एक 'बाल्ड ईगल' इसी चक्कर में एक नदी में डाईव करते वक्त भीग जाता है. बीच नदी में से तैरते हुए ईगल किनारे तक किसी तरह सही-सलामत पहुंचा. इस बीच कुछ कौए उस बाल्ड ईगल को परेशान करते भी नजर आ रहे हैं.