मैंगो स्टिकी राइस के साथ स्वादिष्ट थाई मिठाई, क्रिएटिव आर्टवर्क से जीता लोगों का दिल

  • Zee Media Bureau
  • Sep 4, 2022, 02:05 PM IST

वीडियो की शुरुआत में गुइचोन आम को छीलने के बाद अविश्वसनीय रूप से छोटे टुकड़ों में काटते देखे जा सकते हैं. गुइचोन ने सफेद चॉकलेट से बांस जैसी आकृति तैयार की. इसके बाद खाने में इस्तेमाल की जा सकने वाले रंग से उसे हरे रंग में ढाल देते हैं.