जब ऐसे दोस्त हों तो दुश्मनों की क्या जरूरत! वीडियो को देख लग रहे ठहाके!

  • Zee Media Bureau
  • Jun 20, 2022, 12:10 PM IST

कुछ दोस्त छुट्टी के दिन समुद्र किनारे बीच पर मस्ती करने आए थे. इन्हीं में से एक अपने दोस्त के स्टंट को वीडियो कैमरा में रिकॉर्ड कर रहा था और दूसरा स्टंट करने जा रहे दोस्त के मन में जोश भरता दिखाई दे रहा है. जैसे ही लड़का बैक फ्लिप करता है वैसे ही सिर के बल जमीन पर जा गिरता है. जिसके बाद शख्स के साथ खड़ा उसका दोस्त मजेदार तंज कसते हुए दिखाई दे रहा है.