'दिल चीज तुझे देदी' गाने पर लड़के ने हिला दिया बदन का एक-एक अंग,कातिल हसीनाओं को दी मात!

  • Priyanka
  • Nov 22, 2023, 09:42 AM IST

Boy Belly Dance: अक्सर लड़कों को लेकर यह कहा जाता है कि उन्हें डांस करना नहीं आता है. लड़कों के मुकाबले लड़कियां ज्यादा अच्छा डांस करतीं हैं. अगर आप भी इसी बात को मानते हैं तो जनाब बदलिए अपना विचार और देख डालिए ये कमाल का वीडियो. सोशल मीडिया पर पिछले दिनों से ये वीडियो खूब वायरल हो रही है. इसमें एक लड़का बेली डांस करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में लड़के ने क्या कमाल का डांस किया है. यह डांस देख आप भी उसकी तारीफ करने लगेंगे.

ट्रेंडिंग विडोज़