Bhabhi Dance Video: भाभी ने चटकदार एक्सप्रेशन के साथ किया डांस, बोलीं '...दिल में हुई हलचल'

  • Arpna Dubey
  • Dec 27, 2023, 06:10 PM IST

Bhabhi Dance Video: सोशल मीडिया पर डांस के वीडियोज अक्सर ही वायरल होते रहते हैं और अगर डांस वीडियो किसी भाभी का हो तो वो तो और भी ज्यादा देखा जाता है. इसी बीच ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक भाभी बॉलीवुड गाने 'कोयल सी तेरी बोली' पर डांस कर रही है. लेकिन इस बार लोग भाभी के डांस से ज्यादा उनके चटकदार एक्सप्रेशन्स पर फिदा हो रहे हैं. देखें वायरल वीडियो.