Samrat Chaudhary ने Ayodhya में उतार दी अपनी 'प्रण' की पगड़ी, Nitish Kumar बने वजह

  • Arpna Dubey
  • Jul 3, 2024, 11:55 AM IST

Bihar Deputy CM Samrat Chaudhary ने सिर पर बंधी पगड़ी (मुरेठा) को अयोध्या पहुंचकर उतार दिया है. सम्राट चौधरी ने सरयू नदी में डुबकी लगाकर भगवान राम को अपनी पगड़ी समर्पित कर दी. इस पगड़ी को पहनने लगभग 22 महीने पहले पनते हुए उन्होंने एक प्रण लिया था, जिसके पीछे Bihar CM Nitish Kumar का बड़ा नाम है. जानें पूरा मामला.