एक चूक किसी पर कितनी भारी पड़ सकती है, इसका अंदाजा लगाने के लिए ये वीडियो जरूर देखें!

  • Zee Media Bureau
  • Jun 30, 2022, 02:10 PM IST

अपने दोस्तों के साथ क्वाड बाइकिंग करने निकला शख्स हुआ हादसे का शिकार. समतल जमीन से जंगलों के बीच बने टीले पर चढ़ते वक्त शख्स गाड़ी को सही दिशा देने में गलती कर बैठता है जिसके चलते उसकी बाइक सीधा पेड़ से टकरा जाती है. शख्स जैसे ही अपनी बाइक को पेड़ से उलझता हुआ देखता है, वैसे ही उतरकर भागने की कोशिश करता है. क्वाड बाइक गियर में होने के चलते सीधा शख्स के ऊपर भरभराकर नीचे तक गिरा चला जाता है. इस घटना में शख्स को गंभीर चोटों का शिकार बनना पड़ा.