पक्षी खेलते नजर आए वॉलीबॉल, देखिए कैसे मजे कर रहे

  • Zee Media Bureau
  • Sep 9, 2022, 04:50 PM IST

वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीच में एक छोटा सा नेट लगा हुआ है, जिसके दोनों ओर अलग-अलग रंग के पक्षी यानी खिलाड़ी मौजूद हैं. एक टीम में दो पक्षी होते हैं, जबकि दूसरी टीम में तीन. फिर उनका खेल शुरू होता है. एक पक्षी बॉल की तरह दिखने वाली किसी चीज को अपनी चोंच से उठाकर दूसरी ओर फेंकता है, जिसे दूसरी तरफ का पक्षी अपनी चोंच से उठाकर फिर उनकी ओर फेंक देता है.