Viral Dance: लड़के ने डांस कर, पंखे की पंखुड़ी की तरह घुमा दिए हाथ, हैरान कर देगा वीडियो!

  • Priyanka
  • Nov 25, 2023, 06:17 PM IST

Boy Dancing Viral Video: कुछ लोग डांस करने में बड़े ही माहिर होते हैं. उनका डांस न सिर्फ मनोरंजक होता है बल्कि वे ऐसे स्टेप्स करते हैं, जिन्हें देख कर लोग हक्के-बक्के भी रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही डांस करता हुआ एक लड़का इस वायरल वीडियो (Boy Dance Viral Video) में दिखता है, जिसमें वह अपने हाथों को पंखे की पंखुड़ी की तरह गोल-गोल घुमाते हुए दिखता है.

ट्रेंडिंग विडोज़