स्नो सर्फर के ऊपर टूट पड़ा एवेलांचे, बाल-बाल बची जान!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 18, 2022, 08:00 PM IST

एक लड़का सर्दी के मौसम में बर्फ से ढके पहाड़ पर स्नो सर्फिंग करने निकला था, जिसका वीडियो ड्रोन कैमरे से शूट किया जा रहा था. जैसे ही लड़का पहाड़ की छोटी पर से सर्फिंग करते हुए नीचे आने लगता है, वैसे ही एक एवलांच की शुरुआत हो जाती है. दो-तीन बार हिमस्खलन में फंसने के बाद लड़का सही सलामत बाहर निकल आता है.