Bihar Bridge Collapse: Supaul में बन रहे देश के सबसे बड़े पुल का हिस्सा टूटा, कई मजदूर घायल

  • Priyanshu Singh
  • Mar 22, 2024, 01:23 PM IST

Bihar Bridge Collapse: बिहार में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां के सुपौल में बन रहे देश के सबसे बड़े बकौर पुल के तीन पिलर का गार्डर गिर गया और इस हादसे में एक मजदूर की मौत भी हो गई. जबकि 15 से 20 मजदूर घायल हो गए .जबकि कई मजदूरों के दबे होने की भी आशंका है.