यूपी में बंगला खाली, एमपी में बसाने की तैयारी
मध्य प्रदेश में एक बार फिर बंगला पॉलिटिक्स गर्मा गई है. मध्य प्रदेश सरकार ने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए प्रदेश के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला आवंटित कर दिया है. उमा भारती, बाबूलाल गौर और कैलाश जोशी को बंगला मिला है. उधर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर सरकार अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई है. दिलचस्प ये है कि अभी कुछ दिन पहले ही यूपी की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली कराये थे. अब एक ही पार्टी की दो प्रदेशों में सरकार है लेकिन बंगले को लेकर उनका नजरिया एक दूसरे से अलग है. एमपी में तो शिवराज सिंह चौहान ने हाई कोर्ट के आदेश की अवमानना ना हो इसके लिये बकायदा अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल किया.
- Zee Media Bureau
- Jul 28, 2018, 08:20 PM IST
मध्य प्रदेश में एक बार फिर बंगला पॉलिटिक्स गर्मा गई है. मध्य प्रदेश सरकार ने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए प्रदेश के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगला आवंटित कर दिया है. उमा भारती, बाबूलाल गौर और कैलाश जोशी को बंगला मिला है. उधर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर सरकार अभी तक कोई फैसला नहीं कर पाई है. दिलचस्प ये है कि अभी कुछ दिन पहले ही यूपी की योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली कराये थे. अब एक ही पार्टी की दो प्रदेशों में सरकार है लेकिन बंगले को लेकर उनका नजरिया एक दूसरे से अलग है. एमपी में तो शिवराज सिंह चौहान ने हाई कोर्ट के आदेश की अवमानना ना हो इसके लिये बकायदा अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल किया.