बुराड़ी मर्डर केस: दिल्ली में रोज लैंड करती थी 'आत्मा'
बुराड़ी के जिस घर में 11 लोगों की आत्महत्या का कांड हुआ उस घर में आत्माओं के लिए लॉन्चिंग पैड बनाया जा रहा था, 5 साल की मेहनत के बाद वो तैयार किया गया था. कहां से आई घर में लॉन्चिंग पैड बनाने की खबर लोगों को पता चला घर के भीतर आत्माओं को स्वर्ग भेजने वाले लॉन्चिंग पैड का किस्सा.
- Zee Media Bureau
- Jul 4, 2018, 11:10 PM IST
बुराड़ी के जिस घर में 11 लोगों की आत्महत्या का कांड हुआ उस घर में आत्माओं के लिए लॉन्चिंग पैड बनाया जा रहा था, 5 साल की मेहनत के बाद वो तैयार किया गया था. कहां से आई घर में लॉन्चिंग पैड बनाने की खबर लोगों को पता चला घर के भीतर आत्माओं को स्वर्ग भेजने वाले लॉन्चिंग पैड का किस्सा.