हाइवे पर ओवरटेकिंग पड़ सकती है भारी, यहां कुछ भी हो सकता था!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 23, 2022, 05:05 PM IST

बस में बैठा एक शख्स अपने सामने जा रही कार और उसके बाजू से गुजर रहे कमर्शियल ट्रक के बीच में हो रही रस्साकशी को अपने फोन में रिकॉर्ड करने लगता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दोनों ही गाड़ियों के ड्राइवर अपनी रफ्तार को कम करने से परहेज करते है और एडजॉइनिंग लेन से मेन हाइवे पर आगे आने के लिए चढ़ जाते हैं. जैसे ही कार और ट्रक एडजॉइनिंग लेन को पार कर हाइवे पर आते हैं, दोनो एक दूसरे के साथ टकराते हुए आगे बढ़ जाते हैं. वैगन से टकराने के बाद कार में डेंट पड़ जाता है.

ट्रेंडिंग विडोज़